झांसी, नवम्बर 18 -- लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध से बचाव और उसके रोकथाम के लिए शासन स्तर से ओर पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे साइबर अपराध से बचाव के तरीके के साथ पुलिस को साइबर अपराधियों पर कैसे कार्यवाही की जाए इसकी जानकारी दी जा रही। इसके बावजूद भी जनपद में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे ही दो व्यक्तियों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 32 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने उन दोनों युवकों के सीसीटीवी फुटेज ओर उनका पता निकाल कर पुलिस को सौंप दिए है। इसके बावजूद भी पुलिस इन पर कार्यवाही नहीं कर पा रही है। दतिया गेट बाहर निवासी जितेंद्र कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 नंबर को उसकी दुकान पर दो युवक आए उन्होंने उसे 32 हजार रुपए ऑन लाइन पेमेंट की ओर नकदी लेकर चले गए। कुछ देर बाद उसके खा...