प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 30 -- हीरागंज। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरैली मकदमपुर निवासी राजकुमार कैथवास महेशगंज के हीरागंज में कॉमन सर्विस सेंटर चलाता है। वह सोमवार शाम सेंटर बंद करके बाइक से घर जा रहा था। महेशगंज के जैतापुर झींगुर गांव के पास चलती बाइक पर बगल से गुजर रहे बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया। बैग में 10 हजार रुपये और लैपटॉप रखा था। घटना के बाद बदमाश भाग निकले। सूचना पर एसओ मुकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पीड़ित से पूछताछ के बाद आरोपियों की तलाश की। हालांकि उनका कुछ पता नहीं चलता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...