बरेली, मई 31 -- चुरई दलपतपुर के आदर्श दिवाकर की बिजली घर के नजदीक रोड किनारे बनी अस्थाई दुकान में लव सीएससी नाम से दुकान है। वह अन्य कार्यों के साथ घरेलू एवं नलकूप के बिजली कनेक्शन के ऑनलाइन आवेदन एवं स्वीकृत कनेक्शनों की राशि जमा करने का कार्य करते हैं। शुक्रवार को दुकान में नलकूप के नए कनेक्शन का शुल्क जमा करने को काउंटर में रुपये रखे थे। दोपहर में वह किसी काम से एक ग्राहक को सीएससी में बैठाकर जरूरी काम से अपने गांव गए। आदर्श का आरोप है कि इसी दौरान दुकान के काउंटर में रखे 1.16 लाख रुपये अज्ञात ने चोरी कर लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहले भी दुकान की मेज पर रखे 1800 रुपये चोरी हो गए थे। सीएससी संचालक ने बताया कि उन्होंने शाम को घर जाने के लिए रुपये बैग में रखने को काउंटर खोला तो उसमें रुपये नहीं थे। डिब्ब...