कुशीनगर, जनवरी 11 -- कुशीनगर। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निर्देश पर सीएससी ई-गवर्नेंस द्वारा जिले में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का सघन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। साइबर अपराधों पर रोक और डिजिटल लेन-देन को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत अनाधिकृत स्थान पर संचालित तथा पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र (पीसीसी) नहीं देने वाले सीएससी केंद्रों पर कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रबंधक सीएससी ई-गवर्नेंस ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के करीब 500 सीएससी केंद्रों को पुनरीक्षण के बाद बंद किया गया है, जबकि अब तक 70 केंद्रों का सत्यापन पूरा हो चुका है। जांच के दौरान बोर्ड, सेवा सूची, रेट लिस्ट, प्रशिक्षित ऑपरेटर और जियो-टैगिंग सहित सभी मानकों की जांच की जा रही है। सीएससी ई-गवर्नेंस ने संचालकों से साइबर फ्रॉड...