पाकुड़, अगस्त 5 -- सीएसपी स्टाफ से हथियार के बल पर चार लाख की लूट - दो अज्ञात अपराधियों ने बंदूक व चाकू के बल पर लूटे रुपए... - हिरणपुर-कोटालपोखर मुख्य पथ पर भंडारो गांव के समीप दिया घटना को अंजाम... हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरणपुर-कोटालपोखर मुख्य मार्ग में भंडारो गांव के समीप दो अज्ञात अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक के स्टाफ से हथियार के बल पर लाखों की लूट कर ली। घटना सोमवार शाम चार बजे के आस-पास की है। जानकारी के अनुसार जामबाद निवासी सीएसपी संचालक मानिक कुमार भंडारी के स्टाफ प्रल्हाद कुमार साहा महारो स्थित एसबीआई ब्रांच से चार लाख रुपये राशि निकाल कर अपने बाइक से जामबाद जा रहे थे। इसी दौरान भंडारो क्रशर निकट एक बिना नम्बर के सीडी डीलक्स बाइक से नकाबपोश दो अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी स्टाफ से मारपीट कर बैग में र...