देवघर, जनवरी 14 -- देवघर, प्रतिनिधि एसपी सौरभ के निर्देशानुसार बुधवार को जिले भर में विशेष सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया। अभियान दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ संचालित किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना तथा अपराध की संभावनाओं को समय रहते रोकना रहा। इस विशेष अभियान के तहत जिले के सभी सीएसपी (कॉमन सर्विस सेंटर) और पेट्रोल पंपों का सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से गहन निरीक्षण किया गया। पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की गठित टीमों ने इन संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर वहां मौजूद सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। विशेष रूप से सीसीटीवी कैमरों की कार्यात्मक स्थिति, उनकी रिकॉर्डिंग क्षमता, कवरेज एरिया और रखरखाव की स्थिति की गहन जांच की गई। पुलिस टीमों ने यह भी देख...