बगहा, सितम्बर 11 -- नरकटियागंज,निज प्रतिनिधि। नरकटियागंज-बलथर मुख्य मार्ग में भसुरारी गांव के समीप हथियार बंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 1.80 लाख रुपए की लूट कर ली है। घटना मंगलवार की रात्रि करीब 7:30बजे की है। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि सीएसपी संचालक भेडिहरवा गांव निवासी संदीप पासवान से लूट की घटना घटी है।वह यूनियन बैंक से रुपए की निकासी कर घर लौट रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बलथर की ओर भाग निकले।पूछताछ में सीएसपी संचालक ने खुलासा किया है कि वह यूनियन बैंक से 1.80 लाख रुपए की निकासी की थी।रुपए की निकासी के बाद वह ब्लॉक और फिर सतवरिया गांव के किसी दोस्त के घर गया था।उसके बाद वह घर लौट रहा था। उसने घटना की जानकारी साठी थाना को दी।किन्तु घटनास्थल शिकारपुर थाना क्षेत्र में है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित युवक की ...