देवरिया, अक्टूबर 6 -- प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के एक सीएसपी, ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने पुलिस को तहरीर देकर 1 लाख 10 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है। परगसहा निवासी केशव प्रजापति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि तीन अक्टूबर को वह अपनी सीएसपी बंद कर घर जा रहे थे, तभी उनके ही गांव के कुछ लोग ब्रांच पर आए। आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें कट्टा दिखाया। जब प्रजापति ने विरोध किया तो कट्टे के पिछले हिस्से से उन पर हमला कर दिया, जिससे वे गिर गए। इसके बाद, आरोपियों ने उनकी जेब से 1 लाख 10 हजार रुपये निकाल लिए। पैसे छीनने के बाद, सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। मामलें में दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर देकर मारपीट व पैसा छीनने का आरोप लगाया है। श्रीरामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चौ...