मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरियारपुर थाना क्षेत्र के साघोपट्टी गांव में हथियार के बल सीएसपी संचालक से 2.25 लाख की नकदी व समान लूट में पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सकरा और बरियारपुर थाना क्षेत्र से सात संदिग्धों को अब तक हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। सीएसपी संचालक जगदीशपुर बघनगरी गांव निवासी अंकुर कुमार से लूट के बाद एसडीपीओ-टू मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने लगातार छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध युवक को उठाया गया। जबकि दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने मंगलवार को उठाया है। इससे पूर्व पुलिस ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए चार संदिग्ध को हिरासत में लिया था। इन सभी से पूछताछ के आधार पर एसटीएफ की टीम भी सकरा और बरियारपुर इलाके में छापेमारी कर रही है, लेकिन घट...