मधेपुरा, अगस्त 19 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हरैली और उदा के बीच एनएच 106 पर पिछले दिनों एक सीएसपी संचालक से हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूटकांड को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दो लाख 11 हजार 900 रुपये व कट्टा बरामद कर लिया। गिरफ्तार दोनों बदमाश ग्वालपाड़ा थाना के बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार श्याम गांव के वार्ड 10 के रोबीन यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर दो लाख 11 हजार 900 रुपए और घटना में प्रयुक्त कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरा बदमाश इसी थाना क्षेत्र के झलाड़ी वार्ड 3 के नीतीश कुमार को उदाकिशुनगंज बैंक चौक से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने में मास्टरमाइंड बताया गया है। गिरफ्तार बदमाश रोबीन यादव पर ग्वालपाड़ा और उदाकिशुनगंज था...