मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। गोकुला गांव स्थित विलियम चौक पर पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल के बल पर 40 हजार नगद और दो मोबाइल लूट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। सीएसपी संचालक रंजन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह केंद्र पर कुछ महिला ग्राहकों से बात कर रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आ धमके और पिस्टल तान दी। हत्या की धमकी देते हुए सभी ग्राहकों को कब्जे में ले लिया। उसके बाद काउंटर से नकद 40 हजार रुपये और दो मोबाइल लूटकर पूरब दिशा की ओर फरार हो गये। इधर, सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...