जामताड़ा, जुलाई 29 -- करमाटांड़। 28 जुलाई की देर शाम 7:00 से 7:30 बजे के बीच थाना क्षेत्रन्तर्गत रतनोडीह गांव स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) के संचालक से पिस्तौल की नोंक पर चार नकाबपोश अपराधियों ने दो लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया। इस लूट की वारदात के संबंध में सीएसपी संचालक बिनोद यादव ने करमाटांड़ थाना में लिखित शिकायत दी। जिसके आधार पर करमाटांड़ थाना कांड संख्या-71/2025 के अंतर्गत बीएनएस की धारा 309(4) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं पुलिस लूट के वारदात की तफ्तीश में जुट गई है। आवेदन के अनुसार सीएसपी संचालक बिनोद यादव एवं उनका स्टाफ दिवाकर यादव ग्राहक सेवा केन्द्र का शटर गिराकर अपने दुकान के अंदर कुछ काम कर रहे थे। इस बीच ग्राहक सेवा केन्द्र के शटर को खटखटाने की आवाज की सुनी। उसके बाद सीएसपी संचालक बिनोद यादव ने ग...