मधेपुरा, जुलाई 26 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि । प्रखंड क्षेत्र के गंगापुर गाँव के महावीर स्थान से दो सौ मीटर आगे बदमाशो ने हथियार के बल पर शुक्रवार को एक सीएसपी संचालक से 3 लाख 40 रूपये व बाइक लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। सीएसपी संचालक कुमोद कुमार दीनापट्टी सखुआ पंचायत के वार्ड 12 तिलकोड़ा के रहने वाले हैं। कुमोद कुमार शुक्रवार को मुरलीगंज मिड्ल चौक स्थित एसबीआई शाखा से 3 लाख 40 हजार रुपए निकासी कर बाइक से घर वापस जा रहे थे। इसी बीच करीब तीन बजे गंगापुर गांव के महावीर स्थान से लगभग दो सौ मीटर आगे पूर्व से घात लगाए बाइक सवार तीन बदमाशो ने हथियार का भय दिखाकर रूपये छीनतई की घटना को अंजाम दिया। बदमाशो ने हिरो पेशन प्रो बाइक भी छीनकर भाग गया। वही बदमाशो ने अपना स्प्लेंडर बाइक को छोड़ दिया है। पीड़ित सीएसपी संचालक कुमोद कुमार ने बताया...