मधेपुरा, जून 10 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। बाइक सवार बेखौफ तीन बदमाशों ने सोमवार की शाम एक सीएसपी संचालक को गोली मार कर 2.83 लाख रुपये लूट लिया। बांह में गोली लगने से सीएसपी संचालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना को अंजाम देने के बा बदमाश भाग निकले। बताया गया कि सीएसपी संचालक जख्मी आदर्श कुमार ने उदाकिशुनगंज एसबीआई शाखा और बंधन बैंक से 2 लाख 83 हजार रुपये की निकासी की। सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह उदाकिशुनगंज से वह बाइक पर सवार होकर करौती बाजार के लिए निकला। कॉलेज चौक और बसगढ़ा के बीच बजरंग बली मंदिर के समीप पहुंचते ही एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। बदमाश हथियार का भय दिखा कर सीएसपी संचालक से रुपये का बैग छीनने लगा। सीएसपी संचालक के विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी। बांह में गोली लगने से सीएसपी संचालक ...