गढ़वा, अगस्त 21 -- मेराल। सीएसपी संचालक आशीष कुमार चंद्रवंशी का मोटरसाइकिल बाना पंचायत भवन से अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली। उक्त संबंध में सीएसपी संचालक ने थाना को लिखित आवेदन दिया है। उसने बताया है कि सीओ सह प्रभारी बीडीओ के आदेशानुसार सभी पंचायत में आधार कैंप का आयोजन किया जाना है । उसी निर्देश के आलोक में बाना पंचायत भवन पर 18 तारीख को आधार कैंप में मोटरसाइकिल से 11 बजे दिन में आया था। उसके बाद वह आधार कार्ड का कार्य करने लगे। जब आधार कैंप से लगभग 3.30 बजे पानी पीने बाहर आया तो देखा कि बाइक गायब है। आसपास खोजबीन करने पर नहीं मिला। थाना प्रभारी से मोटरसाइकिल बरामदगी की गुहार लगायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...