छपरा, फरवरी 7 -- गड़खा, एक संवाददाता। पुलिस ने बीते दिनों मिर्जापुर स्थित पीएनबी सीएसपी के संचालक से हुई पौने तीन लाख रुपये लूट के मामले में एक और अपराधी को गिरफ़्तार कर लिया। पकड़ा गया अपराधी पवन नट कोपा थाना क्षेत्र के घोघवलिया गांव का रहने वाला है। उसकी गिरफ़्तारी सीवान ज़िले के बड़हरिया थाना क्षेत्र से हुई। उस पर गड़खा के अलावा भेल्दी, मुफस्सिल, रिविलगंज, दाउदपुर थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। टीम में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार, सब इंस्पेक्टर अमान असरफ़, राजीव कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार व अन्य शामिल थे। लूट के इस मामले में छह आरोपितों की पहले ही गिरफ़्तारी हो चुकी है। बीते 25 अक्टूबर को गड़खा थाना क्षेत्र के श्रीपाल बसंत-पकवा इनार ग्रामीण सड़क पर बंद मुर्गी फार्म के पास मिर्जापुर स्थित पीएनबी के स...