सीवान, मई 18 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोपालपुर बाजार स्थित साइबर कैफे सह सीएसपी संस्थान से अज्ञात चोरों ने तला तोड़कर लैपटॉप एवं नगद की चोरी की है। इस संबंध में गोपालपुर निवासी दीपक कुमार शर्मा ने हुसैनगंज थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि गोपालपुर बाजार में दीपक साइबर कैफे सह इंडियन बैंक का सीएसपी संचालित करते हैं। 11 मई की रात्रि के किसी पहर अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा एचपी का लैपटॉप एवं 35 हजार रुपए चुरा लिया। साथ ही दुकान से सटे हुए तीन कमरों से तीन मजदूरों द्वारा रखा हुआ 30 हजार रुपया भी चुराया। इस संबंध में हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...