श्रीनगर, जून 26 -- पूर्व सैनिक एवं जन कल्याण समिति श्रीनगर ने स्वीत श्रीकोट स्थित सीएसडी कैंटीन सड़क को दुरुस्त कर डामरीकरण करने की मांग पर नगर निगम महापौर आरती भंडारी को ज्ञापन दिया।पूर्व सैनिक एवं जन कल्याण समिति के सदस्य कैप्टन भूपेंद्र सिंह, कैप्टन वीरेंद्र सिंह कुंवर ने कहा कि लगभग 50 से 60 मीटर पर खराब स्थिति बनी है जिससे कैंटीन आने-जाने में भारी परेशानियां हो रही हैं। महापौर आरती भंडारी ने वार्ता में पूर्व सैनिकों को आश्वस्त करते हुए शीघ्र ही उचित कार्यवाही किये जाने की बात कही।मौके पर राजेंद्र प्रसाद भट्ट, चतर सिंह राणा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...