कानपुर, जनवरी 20 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में श्री सीमेंट लिमिटेड ने वर्चुअल माध्यम से कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक डॉ. प्रवीण भाई पटेल ने बताया कि 10 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। वहीं एक छात्रा को प्रतीक्षा सूची में रखा है। बीटेक के छात्र श्रजल कटियार, कौस्तुभ सिंह, पल्लवी चौरसिया, अंकुर शर्मा, सतीश कुमार वर्मा, जैद खान, इकरा निसार, अपूर्व भदौरिया, आशुतोष शरण श्रीवास्तव, आदित्य गुप्ता का चयन हुआ है। डॉ. प्रवीण भाई पटेल ने बताया कि इन छात्रों को पांच लाख रुपये का पैकेज मिला है। वहीं, स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग में देश की टॉप-टेन फार्मेसी कंपनी एलकेम लैब्रोटरीज लिमिटेड और एंबियंस फार्मास्युटिकल की ओर से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ...