कानपुर, दिसम्बर 5 -- सीएसआर समिति की बैठक में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद के उद्योग प्रतिष्ठानों और उद्यमियों से अपेक्षा जताई कि वे अपनी माटी, अपने शहर की भावना के साथ आगे आएं और सीएसआर फंड को स्थानीय विकास से जोड़ें। उद्योगों का सहयोग जनपद के लिए केवल वित्तीय समर्थन भर नहीं है, बल्कि सामाजिक सरोकारों को मजबूत बनाने का एक प्रभावी माध्यम भी है। यदि कंपनियां अपनी सीएसआर नीति के अनुरूप जनपद की प्राथमिक जरूरतों से जुड़े कार्यों में निवेश बढ़ाएं, तो स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में ठोस सुधार तेजी से दिखाई देंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभागों में कराए जाने योग्य जनहित कार्यों की एक विस्तृत सूची तैयार करें। इन प्रस्तावों को एनआई...