बोकारो, दिसम्बर 9 -- जरीडीह बाजार। सीसीएल बीएंडके एरिया के सीएसआर मद से सोमवार को बैदकारो सूर्य मंदिर परिसर सभागार में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। करगली क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सक एए कुजूर ने 102 ग्रामीणों की जांच किया और नि:शुल्क दवा प्रदान किया गया। चिकित्सक ने कहा कि ठंड के मौसम में मौसमी बीमारियों से लोग ज्यादातर ग्रसित रहते हैं। एचएमकेयू नेता इंद्रदेव महतो ने भी सीसीएल द्वारा किए गए इस प्रयासों की सराहना की। मंदिर के पुजारी संतोष शास्त्री, वतन महतो, तेजलाल महतो, अस्पताल कर्मी संजय महतो, शंकर कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...