रामगढ़, अगस्त 21 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। आईडीबीआई बैंक की चैनगड़ा शाखा ने सीएसआर के तहत प्राथमिक विद्यालय ऊपर टोला चैनगड़ा को जरूरत का सामान उपलब्ध कराया है। इसमें एक समरसेबल पंप सेट, एक टेबल, दो अलमीरा, एक मूविंग और चार प्लास्टिक की कुर्सियां के अलावा दो वॉल फैन शामिल है। इस अवसर पर ब्रांच हेड श्वेता कुजूर, एसओएम विभा तिरू, विधानचंद्र महतो, आशुतोष पांडेय के अलावा प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, हेमनाथ सिंह भोगता, सरफराज अंसारी, इलिसया लकड़ा, सुमित्रा मांझी आदि उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...