बोकारो, जून 9 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड बिजुलिया पंचायत के मुखिया बासुदेव रजवार ने ईएसएल वेदांता की ओर से सीएसआर के तहत क्षेत्र में विकास कार्य की मांग किया। मामलें पर उन्होंने रविवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि पंचायत के सिंदूरपेटी, डाबका, टुघरी, बिजुलिया, संथालडीह, गोपीडीह में विकास कार्यो की जरूरत है। प्लांट लगने से यहां के ग्रामीणों को काफी उम्मीद जगा था कि अब क्षेत्र का समुचित विकास होगा। लेकिन प्लांट लगने के बाद इन क्षेत्रों में विकास काम नहीं किया जाता है। जबकि प्लांट की सभी छोटी, बडी वाहनों का परिचालन बिजुलिया पंचायत अंतर्गत बिजुलिया मोड़ से होते हुए है। प्लांट से बिजुलिया की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...