जमशेदपुर, मई 17 -- भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अनुरूप सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (सीएसआईआर-एनएमएल), जमशेदपुर ने 1 से 15 मई, 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 15 दिवसीय स्वच्छता अभियान मनाया। समापन समारोह में सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी ने स्वागत भाषण में स्वच्छता पखवाड़ा की महत्ता और इसे भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ने की जरूरत पर बल दिया। कार्यक्रम की समन्वयक और मुख्य वैज्ञानिक डॉ. शर्मिष्ठा सागर ने पखवाड़े के दौरान विभिन्न परिसरों में आयोजित गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने स्वच्छता और स्थिरता को भविष्य की दैनिक जीवनशैली में अपनाने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...