प्रयागराज, सितम्बर 27 -- सीएवी इंटर कॉलेज ने शनिवार को अपने मैदान पर हुई नगर उत्तर स्कूली खो खो प्रतियोगिता में दोहरी सफलता अर्जित की। सीएवी की टीम बालकों के अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग में विजेता बनी जबकि अंडर-19 वर्ग में पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल और गर्ल्स कॉलेज की टीम जीती। बालिकाओं के अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस तथा अंडर-19 वर्ग में डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज विजेता बना। डॉक्टर जयप्रकाश शर्मा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि और डॉक्टर अनूप कुमार श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि रहे। सीएवी के प्रधानाचार्य केके प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत, दिनेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन और क्रीड़ा प्रभारी रवि शंकर ने कार्यक्रम का संचालन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...