हल्द्वानी, सितम्बर 9 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) में करोड़ों रुपये की अनियमतता के खिलाफ दायर कई याचिकाओं पर मंगलवार को एक साथ सुनवाई की। वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने मामले में बीसीसीआई को नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई शुक्रवार 12 सितंबर को होगी। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि एसोसिएशन नियमों के तहत कार्य नहीं कर रहा है। केवल जारी फंड का दुरुपयोग कर रहा। एसोसिएशन ने फंड का ऑडिट अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट से न कराकर बाहरी चार्टर्ड अकाउंटेंट से कराया। ऐसे में मामले की जांच कराई जाए। मामले के अनुसार, देहरादून निवासी संजय रावत व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने क्रिकेट कराने को करीब 12 करोड़ रुपये के धन का दुर...