मोतिहारी, सितम्बर 21 -- मोतिहारी, हि प्र.। सीएम नीतीश कुमार की सेमरा के हाई स्कूल में 23 सितम्बर को सभा होगी। जिसमें कार्यकर्ता शामिल होंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर सेमरा हाईस्कूल में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। सीएम तीन सौ योजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ करेंगे। इसको लेकर कार्यक्रम स्थल पर शिलापट्ट लगाने का काम चल रहा है। परिसर में मिट्टी भराई, बांस बल्ला से टेंट सामियाना लगाने का युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। डीआरडीए के निदेशक कुंदन, डीपीओ राजेश कुमार व अन्य अधिकारियों की वहां ड्यूटी लगायी गयी है। अधिकारी व कर्मचारी कार्यक्रम की तैयारी में जुट गये हैं। डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि सीएम की कार्यकर्ता सम्मेलन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...