बागेश्वर, मई 15 -- बागेश्वर, संवाददाता। डीएम आशीष भटगांई ने गुरुवार को जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की विभागवार गहन समीक्षा की। उन्होंने लंबित शिकायतों की संख्या और उनके निस्तारण में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए। डीएम ने दो टूक कहा कि आम जनता की समस्याओं के प्रति लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लॉग इन करें और लंबित शिकायतों की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करें। विशेष रूप से उन विभागों को जिनके पास लंबित शिकायतों की संख्या अधिक है, शीघ्रता से उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर शिकायत को पूरी गंभीरता से लिया जाए और शिकायतकर्ता की संतुष्टि सुनिश्चित होने के बाद ही उसे बंद किया जाए। उन्होंने...