प्रयागराज, जनवरी 31 -- प्रयागराज। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर प्रयागराज के प्रतिनिधि मंडल की बैठक अध्यक्ष योगेश गोयल के साथ सिविल लाइंस में हुई। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग व उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के संरक्षक बाबूराम अग्रवाल 'बब्बू भैया', आगरा महानगर के उपाध्यक्ष शिव शंकर अग्रवाल का स्वागत किया गया। प्रयागराज के व्यापारियों ने नेताओं को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री को देने के लिए ज्ञापन दिया। व्यापारी नेताओं ने आश्वस्त किया कि वो जल्द ही सीएम से मिलेंगे। इस दौरान वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल, राजकुमार केसरीवानी, अभिषेक केसरीवानी, पीयूष पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...