टिहरी, सितम्बर 24 -- उत्तराखंड किसान सभा की टिहरी जिला कौंसिल ने कहा कि इस बार की आपदा से फसलों और खेतों को बहुत नुकसान हुआ है। साथ ही जंगली जानवरों और लावारिस पशुओं के खेती को ‌किए जा रहे नुकसान को लेकर सीएम को ज्ञापन प्रेषित करते हुए प्रतिकर दिये जाने की मांग की। इस मौके पर जिला किसान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड भगवान सिंह राणा, जिला सचिव कृपाल सिंह कठैत, जिला कौंसिल के सदस्यगण कामरेड सुमेर सिंह रावत, कृष्णा कठैत व जय सिंह राणा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...