गोरखपुर, सितम्बर 16 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रेलवे से सेवानिवृत्त शीतल प्रसाद ने सीएम को पत्र लिखकर उनके घर पर बिजली विभाग की सतर्कता टीम द्वारा छापा मारने और जुर्माना लगाने के मामले में जांच कराकर न्याय दिलाने का अनुरोध किया है। पत्र में उन्होंने बताया है कि 27 अगस्त को उनके गांव कैथवलिया स्थित मकान पर बिजली विभाग की सतर्कता टीम ने मीटर नहीं लगने की बात कहते हुए छापा मारा। उसके बाद उन्हें विभाग में बुलाकर 32,000 रुपये रिश्वत की मांग की गई। आोप है कि न देने पर जुर्माना लगाने की बात कही गई। उन्होंने अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर इससे अवगत कराया। टीम के छापा मारने के दूसरे ही दिन विभाग ने मीटर लगा दिया। 15 सितंबर को 1,70,533 रुपये जुर्माना की कापी रजिस्टर्ड डाक से प्राप्त हुआ, तो चकित रह गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...