नैनीताल, सितम्बर 30 -- भवाली। भूमियाधार के खुपी तोक में लंबे समय से पानी न आने से ग्रामीण परेशान हैं। आलम यह है कि ग्रामीणों को गधेरों व जल स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है। राप्रावि खुपी में भी पेयजल संकट गहराने से बच्चों को पीने का पानी नहीं मिल रहा। बच्चे घरों से पानी लाने को मजबूर हैं। ग्रामीण प्रमोद कुमार ने बताया कि दो साल से जेजेएम का काम चल रहा है। सड़क में रेता, बजरी लंबे समय से बिखर रही है। देखने वाला कोई नहीं है। विद्यालय प्रबंधन समिति संरक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि विद्यालय में पानी न आने से शिक्षक बच्चे हर दिन परेशान रहते हैं। सीएम को पत्र लिख जल्द समस्या के समाधान को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...