बदायूं, जनवरी 24 -- बदायूं। कादरचौक के गांव भदरौलिया के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। इससे पहले डीएम से लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तक शिकायत की जा चुकी है। वहीं शिकायत निस्तारण के लिए निर्देशित किया है। शिकायत में कहा कि गांव में नाले का निर्माण किया जाये और बारातघर परिसर में इंटरलाकिंग की जाये। वहीं सामुदायिक शौचालय में बाउंड्रीवाल व चारदीवारी की जाये। पार्क भी बनाई जाये। जिसमें झूला से लेकर क्रीडा स्थल दिया जाये। शिकायत करने वालों में रमेश शाक्य, यादवेंद्र कुमार, आराम सिंह, मंदन, सुरेश सहित शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...