मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुशहरी। कन्हौली निवासी स्वाति सपना ने मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, आयुक्त, डीएम को ईमेल भेजा है। इसमें मुशहरी अंचल में दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस सहित अन्य कार्यों में अनियमितता की शिकायत की है। बताया कि दाखिल-खारिज आवेदन के बाद कई राजस्व कर्मचारी कुछ मामलों में एक ही दिन में डिफेक्ट चेक कर जांच रिपोर्ट भेज देते हैं। वहीं अन्य मामलों में दो माह तक डिफेक्ट चेक के नाम पर वाद को लॉगइन पर ही लटकाए रखते हैं। सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...