भदोही, दिसम्बर 3 -- सुरियावां। ब्लॉक सभागार सुरियावां में सीएम सामूहिक विवाह का आयोजन पांच दिसंबर को होगा। सीएम सामूहिक विवाह की तैयारी विभागीय स्तर से करीब पूर्ण हो गई है। बीडीओ सुरियावां ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि पांच दिसंबर को होने वाली शादी में कुल 50 जोड़े एक दूजे के होंगे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा। शासन की मंशानुरूप सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा। ब्लॉक पर वर-बधु को दिए जाने वाले सामानों का आना शुरू हो गया है। सुरियावां ब्लॉक सभागार में कुल पचास जोड़ों की शादी संपन्न कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...