दरभंगा, सितम्बर 16 -- दरभंगा। कुछ घंटों की बारिश ने सोमवार को एक बार फिर सीएम साइंस कॉलेज की स्थिति दयनीय बना दी है। शिक्षक, कर्मी एवं छात्र-छात्राएं कॉलेज की हालत से पानी-पानी हैं। कॉलेज में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है। कॉलेज कैंपस में जलजमाव से परीक्षार्थियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। रविवार की देर रात हुई बारिश से परिसर में घुटनेभर पानी जमा हो गया है और इसने कॉलेज प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी है। कॉलेज के विभिन्न कार्यालयों में पानी घुस गया जिससे कार्यालय काफी अस्त-व्यस्त हो गया। प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि नगर निगम एवं जिला प्रशासन से कॉलेज परिसर में लगातार हो रहे जलजमाव के निदान करने का बार-बार अनुरोध करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर के चारों ओर स्थित नाल...