बिजनौर, सितम्बर 8 -- करीब 23 करोड रुपए की लागत से बन रहे कंपोजिट विद्यालय सुंदरपुर का विधायक ओमकुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने मानक के अनुरूप उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को समय के अंतर्गत पूरा कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। बता दे कि नहटौर विधायक ओम कुमार के प्रयासों से कासमपुर कृपाराम उर्फ सुंदरपुर में मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय का निर्माण हो रहा है। जिसके लिए राज्य सरकार 23 करोड़ रुपये खर्च करेगी। विद्यालय में प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करेंगे। विद्यालय निर्माण पूर्ण करने की समय सीमा नवंबर 2026 है। उम्मीद है कि 2027 में शिक्षा का पहला सत्र शुरू होगा। रविवार को विधायक ओमकुमार ग्राम पंचायत सुंदरपुर पहुँचे। उन्होंने निर्माणाधीन कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा संबंधित ...