रुडकी, अगस्त 12 -- वैज्ञानिक संवर्ग के प्रांतीय महामंत्री राजा जोशी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 हजार रुपये जमा किए हैं। मंगलवार को उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को चेक सौंपा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं केवल संरचनाओं को ही प्रभावित नहीं करती, बल्कि पीड़ित समाज को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान करती हैं। इस कठिन समय में संगठन, संस्थाओं आदि का दायित्व बनता है कि पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए आगे आएं। कहा कि सभी को प्रकृति के संरक्षण के लिए एकजुट होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...