देहरादून, अगस्त 28 -- देहरादून। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। महासंघ ने सीएम राहत कोष में 11 लाख रुपए जमा कराए। महासंघ ने सीएम धामी को 11 लाख की राहत राशि का चैक सौंपा। अध्यक्ष रमेश शर्मा ने कहा कि आपदा में डिप्लोमा इंजीनियर्स पूरी तरह सरकार के साथ हैं। हर विपरीत स्थिति में डिप्लोमा इंजीनियर्स रात दिन काम में जुटे हैं। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव विरेंद्र सिंह गुसाईं, सीडी सैनी, रामकुमार, चितरंजन जोशी, अनिल पंवार, राजेंद्र रावत, यशवंत सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...