मुजफ्फर नगर, जून 7 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 11 जून को शुकतीर्थ में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास-सतगुरु समनदास मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आने की अपनी स्वीकृति दे दी है। उधर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुट गए हैं। उधर उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के शुकतीर्थ आगमन से पूर्व 11 सूत्रीय मांग पत्र भेजा है। मांग पत्र में शुकतीर्थ में गंगा नदी किनारे गुरु रविदास घाट का निर्माण कराने की भी मांग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जून को शुकतीर्थ में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास-सतगुरू समनदास मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। ऐसे में उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने सीएम योगी को निमंत्रण पत्र भेजकर कार्यक्रम में प्रतिभाग की सहमति देने पर हार्दिक आभार ...