सोनभद्र, जुलाई 8 -- सोनभद्र। श्रवण सिंह गोंड ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। क्षेत्र में आवश्यक विकास कार्यों से संबंधित एक ज्ञापन दिया। इसमें दुद्धी नगर पंचायत की प्रमुख सड़कों की मरम्मत, ग्रामीण क्षेत्र की प्रमुख सड़कों की मरम्मत की आवश्यकता को रेखांकित किया गया। कहा कि दुद्धी नगर की कुछ सड़कों का निर्माण आवश्यक है। इस पर सीएम ने भरोसा दिलाया कि नगर पंचायत क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाएगा। कनहर बांध परियोजना के लिए पैकेज देने पर आभार प्रकट किया। आगामी त्रिस्तरीय चुनाव में जनजातीय समाज के लिए आरक्षण की मांग की और 15 नवंबर को विरसा मुण्डा की जयंत्री पर दुद्धी आगमन के लिए निमंत्रण दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...