आगरा, मई 20 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को नई पुलिस लाइन में 724 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। कार्यक्रम में प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार व अपर मुख्य सचिव संजय प्रसाद के भी आने की जानकारी मिली है। सोमवार की देरशाम तक जिला प्रशासन नई पुलिस लाइन में स्थित सभा स्थल, मंच व पंडाल के निर्माण काम पूरा कर लिया गया। डीएम मेधा रूपम व एसपी अंकिता शर्मा मुख्यमंत्री की तैयारियों को परखती रहीं। मुख्यमंत्री नवनिर्मित पुलिस लाइन में गंगा गेस्ट हाउस, बैरक, ऑडीटोरियम, क्वाटर गार्ड, जिम व मल्टीपर्पज हॉल व नई पुलिस लाइन का उद्घाटन करेंगे। जनसभा स्थल के मंच से ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र भी वितरि...