बरेली, दिसम्बर 7 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 11 दिसंबर को संभावित पर नगर निगम और बीडीए ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को नगर आयुक्त ने कई मार्गों का निरीक्षण किया। शनिवार को नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने एयरपोर्ट रोड सहित शहर के मुख्य मार्गों का निरीक्षण कर अनावश्यक होर्डिंग-बैनर हटाने, सड़क किनारों की धूल-मिट्टी साफ कराने और पेड़-पौधों की कटिंग करने के निर्देश दिए। इधर, बीडीए की रामगंगा नगर आवासीय योजना में रामायण वाटिका के शुभारंभ की चर्चा तेज है। ऐसे में बीडीए ने परियोजना से जुड़े काम तेज कर दिए हैं। अफसरों का दावा है कि सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी कर ली जाएंगी। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि एयरपोर्ट से लेकर अन्य मार्गों का निरीक्षण किया गया है। सर्किंग हाउस के आसपास की सड़कों की सफाई कराई जा रही है।

हिंदी हि...