रामपुर, सितम्बर 11 -- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरस्वती विद्या मंदिर रुस्तमनगर छपर्रा की दसवीं की छात्रा शिवानी पाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक सुंदर और आकर्षक चित्र बनाया था। यह हस्तनिर्मित चित्र प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा को सौंपा, जिन्होंने इसे पंजीकृत डाक द्वारा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भेज दिया था। छात्रा शिवानी पाल के लिए विद्यालय के पते पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बुधवार को एक शुभकामना पत्र प्राप्त हुआ। इस पत्र में मुख्यमंत्री ने शिवानी की कला की सराहना करते हुए उसे भविष्य में कला के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय की वंदना सभा में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा,नरोत्तम मौर्य, बृज किशोर मौर्य, प्रकाश बाबू, उमेश कुमार, विजेंद...