वाराणसी, अगस्त 29 -- वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त को दो दिनी दौरे पर काशी आ रहे हैं। वे यहां मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी और बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लेंगे। प्रशासन के मुताबिक मुख्यमंत्री शाम करीब 4 बजे प्रतापगढ़ से हेलीकॉप्टर के जरिए पुलिस लाइन आएंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में विश्राम के बाद शाम 4.30 बजे से मॉरीशस प्रधानमंत्री की 11 सितंबर की प्रस्तावित द्विपक्षीय बैठक और अन्य कार्यक्रमों की तैयारियां जानेंगे। सवा घंटे की बैठक में निर्माणाधीन परियोजनाएं, विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे। बैठक के बाद वह काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे। इस दौरान बाढ़ राहत शिविर में जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकात और उनके बीच में राहत सामग्री का वितरण भी कर सकते हैं। ...