सहारनपुर, दिसम्बर 12 -- आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल एवं मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सीएम-युवा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूरे कार्यक्रम में सक्रियता दिखाई। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वाई. विमला ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिरिक्त आयुक्त अमित यादव तथा संयुक्त आयुक्त अंजू रानी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यशाला के मुख्य उद्देश्य में छात्रों को स्टार्टअप संस्कृति, उद्यमिता के अवसरों और सीएम-युवा योजना के तहत उपलब्ध वित्तीय सहायता के बारे में जागरूक करना शामिल था। कार्यशाला के प्रश्नोत्तर सत्र में छात्र-छात्राओं ने सक्रियता से भाग लेते हुए स्टार्टअप, मार्केटिंग, बिज़नेस मॉडल कैनवस तथा फंडिंग से संबंधित सवाल पूछे। विशेषज...