मिर्जापुर, फरवरी 15 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक सभागार में बीडीओ रक्षिता सिंह की देखरेख में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 114 बेरोजगारों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किए। कैंप में आए सीएससी संचालकों ने बेरोजगारों का फार्म आनलाइन भरा। बीडीओ डा. रक्षिता सिंह ने बताया कि आवेदन करने वाले 21 से 40 वर्ष के भीतर के बेरोजगारों को व्यवसाय करने के लिए पांच लाख रूपए का बैंक से ऋण दिलाया जाएगा। चार वर्ष के भीतर ऋण जमा करने पर ब्याज जमा नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान उद्योग विभाग से टेक्निकल सहायक अशोक कुमार,एडीओ आईएसबी मुकेश कुमार शर्मा,खंड मिशन प्रबंधक नीलेश सिंह,शशिकांत कुमार,देवेंद्र श्रीवास्तव,विभा श्रीवास्तव उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...