उन्नाव, जुलाई 12 -- हिलौली। मौरावां कस्बा में मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय की स्थापना की जायेगी। शनिवार को एसडीएम ने मेला रामलीला ट्रस्ट की करीब आठ बीघा भूमि का चिन्हांकन कर स्कूल निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। यह स्कूल प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक होगा। प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि बुनियादी शिक्षा से लेकर इंटर तक की पढाई एक ही कैंपस मिले। इसके तहत मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय की स्थापना की जायेगी। यह विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। इनमे स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला, मिनी स्टेडियम, शिक्षकों के लिए आवासीय सुविधा, सीसीटीवी निगरानी एवं स्वच्छ पेयजल शौचालय की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। शनिवार को एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने लेखपाल निशांत वर्मा के साथ मौरावां कस्बे मे भूमि का चिन्हां...