फरीदाबाद, जनवरी 29 -- फरीदाबाद। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) की टीम बुधवार को लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में मौजूद कागजातों की जांच की गई। जानकारी के अनुसार टीम में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र और सतवीर मुख्य रूप से शामिल रहे। दोपहर के समय पहुंची टीम ने सन 2022 में जारी किए ड्राइविंग लाइसेंस की फाइलों की जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई कुछ विशेष शिकायतों के आधार पर की गई। टीम को आशंका थी कि साल 2022 में जारी लाइसेंस बनाने में अनियमितता बरती गई थी। हालांकि जांच टीम ने इस कार्रवाई को नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा बताया है। टीम के अधिकारियों का कहना है कि यह जांच किसी विशेष शिकायत के आधार पर नहीं की जा रही है। लाइसेंस विभाग के अधिकारी जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। टीम क...