बदायूं, जुलाई 3 -- शहर के एकता नगर निवासी एक महिला ने सीएम पोर्टल पर की शिकायत में कुछ लड़कों से पति की जान के लिए खतरा बताया है। महिला ने शिकायत में बताया है कि गली नंबर पांच के कुछ लड़कों ने आकर नशे की हालात में घर में घुसकर छेड़छाड़ करते हुए अभ्रदता की। मोहल्ले के एक व्यक्ति द्वारा उन लड़कों को शरण दी जा रही है। आरोपियों का तमंचा और कारतूस के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। पति सहायक अध्यापक हैं, जिनके स्कूल जाते वक्त उक्त लड़के मारने के लिए पीछा करते हैं। महिला ने आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...